इस माह प्रदेश के 54 स्कूल प्रिंसिपल के पद होंगे रिक्त, अजमेर जिले में सबसे ज्यादा 7 होंगे रिटायर
प्रदेश के 23 जिलों के राजकीय स्कूलों के 54 प्रिंसिपल इस माह 31 मई को रिटायर हो जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा 7 अजमेर जिले के हैं। अजमेर जिले में प्रिंसिपल के लगभग 50 पद पहले से ही रिक्त हैं, जहां अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं।डीपीसी में प्रिंसिपल बनने वाले सीनियर टीचर्स को इन रिक्त पदों पर लगाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। काउंसलिंग के बाद इन पदों को भरा जाएगा। निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने मार्च 2023 को रिटायर होने वाले प्रिंसिपल की लिस्ट के मुताबिक 31 मार्च 2014 तक प्रदेश के कुल 733 प्रिंसिपल रिटायर हो गए हैं।
मई माह में 54 प्रिंसिपल रिटायर होंगे। अजमेर की महात्मा गांधी राजकीय स्कूल धूंधरी की प्रिंसिपल आशा मेहरा, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल बागड़मेव की प्रिंसिपल प्रीति बाला सैनी, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल मोइनिया इस्लामिया अजमेर के प्रिंसिपल शाहीदुल हक चिश्ती, सेठ दौलतराम निहालचंद राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सिंधी खारी कुआं के प्रिंसिपल जयभारत, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल पुलिस लाइन अजमेर की प्रिंसिपल रणवीर कौर, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल अजयसर के प्रिंसिपल मिथिलेश झा और राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल मेहरूकलां के प्रिंसिपल प्रभुलाल जागृत 31 मई को रिटायर होंगे।
प्रदेश के इन जिलाें से मई में रिटायर हाेंगे प्रिंसिपल
अजमेर - 7, नागौर- 2, दौसा- 4, पाली-1, बाड़मेर-4, अलवर-4, करौली-2, धौलपुर-2, झालावाड़-1, हनुमानगढ़-1, बीकानेर-2, झुंझुनूं-1, टोंक-3 प्रिंसिपल रिटायर होंगे। डूंगरपुर-1, सीकर-2, भीलवाड़ा-3, उदयपुर-3, बारां-3, जैसलमेर-1, सिरोही-1, चुरू-2, चित्तौड़गढ़ 2 और जयपुर के 2 प्रिंसिपल रिटायर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें