शिक्षा:61 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयाें में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन आज से
जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन पत्र विद्यालय समय में 4 मई से 9 मई तक प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके फॉर्म ऑनलाइन भी जमा किए जा सकते हैं। प्राप्त आवेदनों की सूची 11 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं और बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नए एडमिशन दिए जा सकेंगे। एलकेजी से यूकेजी तक पिछले वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
इसके अलावा पिछले सत्र 2022-23 तक स्थापित स्कूलों में कक्षा 1 में सभी सीटों पर नए प्रवेश दिए जाएंगे। कार्यवाहक डीईओ माध्यमिक गिरजेशकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार से जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। उन्हाेंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 22 विद्यालय पहले से संचालित किए जा रहे हैं। इस नए सत्र से जिले में 39 विद्यालयाें में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। रिक्त सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी प्रक्रिया से विद्यार्थियों का चयन कर प्रवेश दिए जाएंगे।
इंदिराचौक विद्यालय में कला में 47 व साइंस में 30 पद खाली
इंदिरा चाैक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जिले का पहला विद्यालय बन गया है जहां प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की क्लासेज इस साल से शुरू हाे जाएंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य तरूण गुप्ता ने बताया कि नर्सरी में 25 सीटें खाली हैं। जबकि एलकेजी व यूकेजी में एक भी सीट रिक्त नहीं है।इसके अलावा पहली कक्षा में 6, दूसरी में 1 सीट रिक्त है। वहीं, कक्षा 3 व कक्षा 4 और 5वीं में सीट खाली नहीं है। कक्षा 6 में 1, 7वीं में 1, 8वीं में 1, 9वीं में 25 व 10वीं में 1 सीट खाली पड़ी है। उन्हाेंने बताया कि 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी नहीं हाेने कारण 11वीं कक्षा में अस्थायी रूप से प्रवेश दिया जाएगा।इस कड़ी में 12वीं कला में 47 व साइंस में 30 सीटें खाली हैं। तरुण गुप्ता ने बताया कि कला वर्ग में इतिहास, राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय के अलावा कम्प्यूटर विज्ञान विषय भी स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है। विज्ञान वर्ग में मेडिकल व नाॅन मेडिकल की भी सुविधा है।
चयनित विद्यार्थियों को 15 मई से दिया जाएगा प्रवेश : जानकारी के अनुसार 12 मई को सूची से लॉटरी निकाली जाएगी। 13 मई को चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को 15 मई से प्रवेश दिया जाएगा। इन विद्यालयाें में पहली से पांचवीं तक एक सेक्शन में 30 विद्यार्थी, छठी से आठवीं में 35 विद्यार्थी प्रति सेक्शन और 9वीं से 12वीं में एक सेक्शन में 60 विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा। स्कूलों में एडमिशन निर्धारित संख्या के अनुसार ही दिया जा सकेगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में एडमिशन लॉटरी के जरिए होगा।एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का आवास प्रमाण-पत्र, छात्र-अभिभावक का आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पूर्व कक्षा की मार्कशीट की फोटो प्रति जरूरी है। महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश के लिए विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही एडमिशन दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें