श्रेष्ठ योजना : आवासीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक फ्री पढ़ाई, चयनितों को सालाना 1.35 लाख तक की छात्रवृत्ति, आवेदन 24 मई तक कर सकेंगे
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से श्रेष्ठ योजना के तहत अनुसूचित जाति समुदाय के बच्चों हेतु सीबीएसई के आवासीय स्कूलों में पढ़ाई की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत देशभर के टॉप स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ किताबें, रहना, खाना आदि भी मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से लक्षित क्षेत्रों के निजी विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इसकी अंतिम तिथि 24 मई है। एनटीए की ओर से ली जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया द्वारा सत्र 2023-24 में आवासीय शिक्षा के तहत 9वीं तथा 11वीं कक्षा के लिए विद्यार्थियों को चुना जाएगा। इसमें शामिल होने के इच्छुक 8वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों की आयु 9वीं कक्षा हेतु 1-4-2007 से 31-3-2011 के मध्य तथा 11वीं में प्रवेश के लिए मौका मिलेगा। 1-4-2005 से 31-3-2009 के बीच होना जरूरी है। आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार अभिभावकों की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए ।
पोर्टल से स्कूल के खाते में जमा होगी राशि, 18 जून को परीक्षा, 4 शहरों में केंद्र
इस योजना के तहत देशभर में करीब 3000 सीटों पर चयनित छात्रों को एनआईसी और एनटीए की ओर से ई-परामर्श प्रक्रिया के जरिए उनकी पसंद के अनुसार देशभर में सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय स्कूलों में पड़ने का मौका मिलेगा। इसमें छात्रों को अपनी पसंद के प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग के दो दौर अनिवार्य किए गए हैं। छात्रों के होगी। इसके साथ ही आवेदक के आवश्यक दस्तावेज ई-अनुदान बताया कि एनटीएस 2023 के सामाजिक के 25 व सामान्य ज्ञान पोर्टल के साथ एनटीए पोर्टल के लिए इच्छुक विद्यार्थी एकीकरण के माध्यम से ई-अनुदान पोर्टल पर लिए जाएंगे। 18 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर के 78 शहरों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाने हैं। इसमें से राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, बीकानेर तथा कोटा मैं परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक पेन पेपर मोड पर होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें