अजमेर जिले की 92 महात्मा गांधी स्कूलों को जल्द मिल सकेंगे एल-1 और एल-2 के 436 असिस्टेंट टीचर्स
प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एल-1 असिस्टेंट टीचर और एल-2 अंग्रेजी व साइंस मैथ्स के कुल 14033 असिस्टेंट टीचर्स मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। आवेदन के बाद अब हुई स्क्रूटनी में चयनित 14033 आवेदकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। यह वेरिफिकेशन 1 जून तक होगा। इसके लिए जिलेवार कमेटियों का गठन किया टॉक 153 जाएगा। 33 जिलों के डीईओ (माध्यमिक) के अलावा संभाग स्तर पर मौजूद डीडी और एडी के साथ सोमवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने वीसी के माध्यम से मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने सभी 33 जिले के लिए वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तादाद जारी कर दी।
अजमेर जिले में कुल 436 अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन होंगे। कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद 14033 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें एल-1 में एनटीएसपी के 7967, टीएसपी के 938 अभ्यर्थी शामिल सोमवार को हुई वीसी में निदेशक ने कहा हैं। एल-2 अंग्रेजी के एनटीएसपी के 2430 और टीएसपी के 134, एल-2 में साइंस और मैथ्स के एनटीएसपी के 2430 और टीएसपी के 134 असिस्टेंट टीचर्स शामिल हैं। यह नियुक्ति राजस्थान कांट्रेक्चुअल नियम के तहत होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें