Basic Shiksha News: पिछले 4 माह में 3801 स्कूलों के निरीक्षण में कोई शिक्षक नहीं मिला अनुपस्थित, महानिदेशक ने जताई हैरानी
उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद द्वारा निरीक्षण अभियान के दौरान एक ही विद्यालय का कई बार निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि “प्रेरणा-समीक्षा” मॉड्यूल के अन्तर्गत समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के उपयोग हेतु ऑनलाइन निर्धारित प्रपत्र पर विद्यालय निरीक्षण के उपरान्त निरीक्षण आख्या अंकित किए जाने के निर्देश दिये गये हैं तत्कम में माह दिसम्बर, 2022 से मार्च, 2023 के दौरान किए गये निरीक्षणों के सम्बन्ध में “प्रेरणा-समीक्षा” अन्तर्गत निरीक्षण मॉड्यूल की समीक्षा में निम्नलिखित तथ्य दृष्टिगोचर हो रहे हैं:-
33 खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा विगत 04 माह में 2099 स्कूलों का निरीक्षण किया गया. पृथक-पृथक स्कूलों के निरीक्षण किए जाने के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना करते हुए 136 स्कूल बार-बार निरीक्षित किए गये साथ ही इन विद्यालयों में एक भी शिक्षक का अनुपस्थित पाया जाना संदिग्ध प्रतीत होता है।आदेश में कहा गया है कि विगत 04 माह में 3801 स्कूलों का विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के दौरान एक भी शिक्षक का अनुपस्थित नहीं पाया जाना भी वास्तविकता से परे प्रतीत होता है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयकों हेतु माह में स्कूल भ्रमण का लक्ष्य निर्धारित होने एवं प्रत्येक बार पृथक पृथक स्कूल का निरीक्षण कर विकास खण्ड के शत प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है परन्तु समीक्षा में पाया गया है कि 5762 स्कूलों का 4 से 8 बार निरीक्षण किया गया है जो कि नियमतः गलत है। कई बार एक ही स्कूल का निरीक्षण किए जाने के फलस्वरूप अवशेष विद्यालयों का निरीक्षण नहीं कर शत-प्रतिशत स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य प्राप्त किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक और स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है।
“प्रेरणा-समीक्षा” अन्तर्गत निरीक्षण मॉड्यूल से प्राप्त उपरोक्तानुसार स्थिति की समीक्षा करने पर पाया गया है कि कतिपय निरीक्षणकर्ता अधिकारी निर्देशों के बावजूद यूनीक स्कूल का भ्रमण / निरीक्षण नही कर बार-बार एक ही विद्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे निरीक्षणकर्ता अधिकारी की सूचीं इस निर्देश के साथ संलग्न कर प्रेषित की जा रही हैं उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने जनपद के निरीक्षणकर्ता अधिकारी को इस संबंध में सचेत करते हुए निर्देशित कर दिया जाय कि यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति पुनः की जाती है और शत-प्रतिशत विद्यालयों के निरीक्षण का लक्ष्य पूर्ण नहीं जाता है तो निरीक्षणकर्ता अधिकारी का वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा।
तत्क्रम में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने पूर्व उक्तानुसार निरीक्षणकर्ता अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जनपदवार संकलित सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने जनपद के पूर्व समस्त अवशेष विद्यालयों को शत-प्रतिशत निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें और तदनुसार निरीक्षण आख्या पोर्टल पर अनिवार्यतः अपलोड भी करायी जाय जिसकी समीक्षा अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें