समस्याओं के समाधान की मांग:राष्ट्रीय शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार से मिला
राज्य के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला से उनके आवास पर मिला। जिलाध्यक्ष गोविंद देव मीणा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला से मिला और संगठन के पदाधिकारियों से शीघ्र वार्ता कर शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र सौंपा।संगठन के प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहे प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा, प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा, डॉ.अरुणा शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा राजेश्वर त्रिपाठी द्वारा संगठन का मांग पत्र सौंपकर संगठन से तत्काल वार्ता करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें