Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 16 मई 2023

स्कूल जाकर होंगे तंदुरुस्त, अब रोजाना पीएंगे दूध

 स्कूल जाकर होंगे तंदुरुस्त, अब रोजाना पीएंगे दूध

पाली . सरकारी स्कूलों में पिछले साल नवम्बर माह से बाल गोपाल दूध योजना शुरू की गई थी। इसके तहत विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को दूध पिलाया जाता है। अब इस योजना को सप्ताह के छह दिन कर दिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 864 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति दी गई है। योजना के तहत प्रदेश के करीब 68 लाख विद्यार्थियों में जुलाई माह से दूध का वितरण किया जाएगा। इसे लेकर प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों से दूध वितरण की मात्रा मांगी गई है। कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए शुरू इस योजना के तहत पाउडर से दूध बनाकर पिलाया जाता है।


हमारे पास आई स्वीकृति

जुलाई से सप्ताह के छह दिन स्कूल में दूध वितरण की स्वीकृति आई है। उसमें हर जिले के अनुसार मात्रा व स्वीकृति को देखने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।-आशीष व्यास, डिप्टी कमिश्नर, मिड-डे मील


इतना दिया जाता है रोजाना पाउडर

कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को रोजाना प्रति छात्र 15 ग्राम पाउडर दिया जाता है। इससे 150 मिली दूध तैयार होता है। इसमें मिलाने के लिए 8.4 ग्राम शक्कर दी जाती है। इसी प्रकार कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 20 ग्राम पाउडर प्रति छात्र दिया जाता है। जिससे 200 मिली दूध तैयार होता है। इस दूध में 10.2 ग्राम शक्कर मिलाई जाती है।


पाली ने की दो लाख किलो पाउडर की मांग

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के दूसरे चरण में पाली को 70 हजार 170 किलो पाउडर दिया गया था। इससे जून तक स्कूलों में दूध का वितरण किया जाना है। जुलाई से सितम्बर तक तीन माह के लिए पाली जिले की ओर से सप्ताह में छह दिन दूध वितरण के लिए 2 लाख 10 हजार किलो पाउडर की मांग की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें