शिक्षक संघ शेखावत ने निदेशालय पर शुरू किया महापड़ाव
बीकानेर. विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा शिक्षा निदेशालय पर मंगलवार से महापड़ाव सभाध्यक्ष याकूब खान की अध्यक्षता में शुरू हुआ। महापड़ाव के पहले दिन तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती में 50 प्रतिशत पद भरने व गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, सभी संवर्गों की बकाया डीपीसी पूर्ण करने, स्टाफ़गिं की प्रक्रिया शुरू कर नए पदों का आवंटन करने सहित कई मांगें रखी गई। यह महापड़ाव एक माह तक जारी रहेगा। सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर 28 जून को बीकानेर से जयपुर तक पैदल कूच किया जाएगा।
महापड़ाव को सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहाग व प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में यह एकमात्र संगठन है, जो लगातार संघर्ष कर रहा है। सभाध्यक्ष याकूब खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां ने शिक्षक साथियों से आह्वान किया कि संगठन शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी हित में सदैव संघर्षरत रहा है।जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। महापड़ाव को प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल, भूप कूकना, सुनीता सिहाग, सुमन भानुका, सन्तोष ढाका, रणवीर कौर, तारावती, विजय पोटलिया, भंवर पोटलिया, राजेन्द्र टाँक, कैलाश वैष्णव, शिव शंकर गोदारा, अर्जुन लोमरोड़ आदि ने सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें