माध्यमिक सेटअप के स्कूलों में नहीं रहेंगे ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पद खाली
माध्यमिक सेटअप के स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में सभी डीईओ माध्यमिक को दिशा निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग में पद विरुद्ध, अधिशेष सहित नियम 6 (3) के तहत सेटअप परिवर्तन कर प्रारंभिक से माध्यमिक में शिक्षकों का रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा। जिसके लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यह प्रक्रिया ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होते ही 17 मई से शुरू की जाएगी जो 8 जून तक चलेगी। 6(3) में चयनित शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए माध्यमिक सेटअप में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह काउंसलिंग 24 से 26 मई को होगी। 1 जून से 5 जून तक परिवेदना ली जाएंगी और 8 जून तक उन परियोजनाओं का निस्तारण होगा। दरअसल, माध्यमिक सेटअप में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान नहीं है। इसलिए प्रारंभिक शिक्षा के पदों पर कार्यरत के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 6 (3) के नियम के तहत माध्यमिक के रिक्त पदों पर सेटअप परिवर्तन के जरिए समायोजित किया जाता
माध्यमिक सेटअप में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 26 हजार पद खाली
माध्यम सेटअप के स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों 92 हजार पद स्वीकृत हैं। जिसमें 26822 पद रिक्त चल रहे हैं। सेटअप परिवर्तन के जरिए इन पदों को भरा जाएगा।
शिक्षक बोले, तबादलों के बाद हो सेटअप परिवर्तन
अनिल शिक्षक संगठन सेटअप परिवर्तन से पहले तबादलों की मांग कर रहे हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि राज्य में अपने गृह जिले से बाहर कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक अपने जिलों में इन रिक्त पदों पर तबादलों की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें