‘तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से जल्द प्रतिबंध हटाए सरकार’
धौलपुर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ बसेड़ी इकाई की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष रघुराज सिंह परमार, महामंत्री टीसी शर्मा, प्रताप सिंह परमार, मनीष शर्मा, पूजा देवी, अमित शर्मा, छकन सिंह गुर्जर आदि पदाधिकारियों ने माला पहना एवं साफा बांधकर किया। समारोह के दौरान शर्मा के प्रदेश महामंत्री बनने व जिला अध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर के पहली बार बसेड़ी आने तथा ब्लॉक अध्यक्ष रघुराज सिंह परमार को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया।
प्रदेश महामंत्री शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। लेकिन शिक्षकों के सबसे बड़े कैडर को नजरंदाज कर तृतीय श्रेणी शिक्षक व प्रवोधकों के एक बार भी तबादले नहीं किए गए है। उन्होंने कहा कि शिक्षक तबादलो से रोक हटाने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आंदोलन के तृतीय चरण में 17 मई को जयपुर में धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने की मांग की जाएगी। जिलाध्यक्ष गुर्जर ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने तथा वाइस प्रिंसीपल पद के वर्तमान सेवा नियमों में पुन: संशोधन कर 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती के प्रावधान लागू करने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष रघुराज सिंह परमार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूजा शर्मा, पूजा जांगिड़, राजकुमार परमार, हरेंद्र सिंह, रामकिशोर शर्मा, राजेश पाराशर, मोहन लाल मीणा, परमजीत पूनिया, सुधीर पचौरी, मनु गोदारा, राहुल शर्मा, बृज लाल मीणा, धनेंद्र कुमार शर्मा, पाला राम जाखड़, मुकुल शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, योगेंद्र गुर्जर, हरविलास शर्मा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें