Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 1 मई 2023

नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने होंगे कोर्स, कमेटी बनाई



 नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने होंगे कोर्स, कमेटी बनाई

अजमेर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम पर चर्चा में जुट गया है। हालांकि अब तक ज्यादा कामकाज नहीं हुआ है। बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुलाने, स्कीम बनाने और एकेडेमिक कौंसिल से इन्हें पारित कराना होगा।


दो सदस्यीय कमेटी गठित

कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने यूजीसी के नियमानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रो. आशीष भटनागर और प्रो. शिवप्रसाद की कमेटी बनाई गई है। कमेटी और एकेडेमिक विभाग पाठ्यक्रम और स्कीम को लेकर चर्चा में जुटे हैं।


यह प्रावधान होने हैं लागू...

यूजी की पढ़ाई 32 और 41 के आधार पर चार साल यूजी करने पर एक साल पीजी कोर्स यूजी में सेमेस्टर सिस्टम की शुरुआत बीच में छोड़ी पढ़ाई वापस हो सकेगी शुरु इंटर्नशिप और स्किल कोर्स अनिवार्य भारतीय भाषाओं के माध्यम से पेपर देने की छूट


दूसरे विषय की पढ़ाई भी जरूरी

नई शिक्षा नीति के तहत चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर सर्वाधिक जोर है। इसमें बास्केट सिस्टम के तहत विद्यार्थी चयनित विषय के अलावा दूसरे विषय भी पढ़ सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें