नए जिलों में खुलेंगे शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय, कवायद शुरू ,डीईओ माध्यमिक व प्रारंभिक कार्यालय खुलेंगे
बीकानेर. राज्य सरकार की ओर से नवगठित जिलों में विशेषाधिकारी लगाने के बाद अब शिक्षा विभाग ने जिला कार्यालय खोलने की कवायद शुरू कर दी है। निदेशालय में नए बने 15 में से 13 जिलों में कार्यालय स्थापित करने के लिए संसाधन और स्टाफ का आकलन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नए बने जिलों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को विशेषाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय के लिए भूमि एवं भवन चिन्हित करने के लिए कहा है। साथ ही पद सृजन की प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। नए जिले में 13 उप निदेशक स्तर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तथा प्रत्येक मुख्यालय पर एक-एक माध्यमिक व प्रारिम्भक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थापित किए ही जाएंगे। साथ ही विशेषाधिकारी नया ब्लॉक स्थापित करने की सिफारिश करेंगे तो उसका निर्धारण भी किया जाएगा। साथ ही समग्र शिक्षा के कार्यालय भी जिला मुख्यालयों पर शुरू होंगे।
शिक्षा अधिकारी प्रस्ताव तैयार करेंगे
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने नव सृजित जिलों के मुख्यालय पर स्थित बालोतरा, सांचौर, कुचामन डीडवाना, केकड़ी, कोटपुतली बहरोड़, नीम का थाना, गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, डीग, खैरथल, फलोदी, सलूंबर, शाहपुरा, ब्यावर तथा दूदू के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें