गर्मी की छुट्टी में परिवार संग नैनीताल, मसूरी सहित महानगरों में घूमने का सपना संजोए शिक्षकों को लगा झटका, लेनी होगी विभागीय अनुमति
ज्ञानपुर। गर्मी की छुट्टी में परिवार संग नैनीताल, मसूरी सहित महानगरों में घूमने का सपना संजोए शिक्षकों को झटका लगा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्कूलों में विकास से जुड़े कार्य में जरूरत के मद्देनजर यह निर्णय लिया। जिले के परिषदीय स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प, हाउस होल्ड सर्वे, दिव्यांग शौचालय निर्माण, परिवार सर्वेक्षण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं। जिसकी निगरानी हो रही है।जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गई है। ऐसे में कोई भी शिक्षक, शिक्षामित्र और अंशकालिक अनुदेशक बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। जिससे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होंगे। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी। संवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें