Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 16 मई 2023

बेसिक शिक्षा: विद्यालय गेट पर भरा मिला गंदा पानी, कई शिक्षक नदारद


बेसिक शिक्षा:  विद्यालय गेट पर भरा मिला गंदा पानी, कई शिक्षक नदारद

बदायूं। बीएसए ने सोमवार को उझानी क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान संविलियन विद्यालय मानकपुर के मुख्य गेट पर पानी भरा मिला। साथ ही विद्यालय में बच्चों की संख्या भी बेहद कम थी। कई शिक्षक भी नदारद थे। इस पर नाराजगी जताई।बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने सोमवार को उझानी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भट्टानगला का निरीक्षण किया। 


यहां पंजीकृत 122 के सापेक्ष 60 छात्र-छात्राओं ही उपस्थित मिले। वहां शौचालय बेहद गंदे पड़े हुए थे। कक्षाओं में टाइलें नहीं लगी थीं।संविलियन विद्यालय मानकपुर के मुख्य गेट पर नाली का गंदा पानी भरा मिला। जिससे आवागमन में असुविधा हो रही थी। बीएसए ने स्टाफ से बीईओ से मिलकर तीन दिन में इसके निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। यहां पर तैनात शिक्षामित्र मिथलेश और सायमा तलत गैरहाजिर मिली। इनका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें