बेसिक शिक्षक: डीएम के निर्देश के बाद भी बीएसए ने नही लिया गैर हाजिर शिक्षको के खिलाफ एक्शन
सुल्तानपुर। डीएम के निर्देश पर एसडीएम बल्दीराय के निरीक्षण में गायब मिले थे डेढ़ दर्जन बेसिक शिक्षक,सप्ताह भर बाद भी डीएम के निर्देश के बाद भी बीएसए ने कोई एक्शन नहीं लिया है।मामला बल्दीराय तहसील के बेसिक स्कूल प्राइमरी/जूनियर स्कूल से जुड़ा है।इधर स्कूलों में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में कम रुचि ले रहे थे।शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूल से गायब रहते है।
जिसकी शिकायत बच्चो के अभिभावको ने पहले बीएसए को किए थे कोई कार्यवाही न होने पर डीएम जसजीत कौर ने गंभीरता से लिया।गोपनीय व आकस्मिक जांच एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव से कराई गई।तो दो दर्जन विद्यालयों में करीब 16शिक्षक गैर हाजिर मिले थे।निरीक्षण आख्या डीएम के पास आते ही कार्यवाही का निर्देश बीएसए को दिया था।सप्ताह भर बाद भी 16शिक्षको के खिलाफ एक्शन के बजाय लीपापोती जारी है। जिस पर डीएम जसजीत कौर ने फिर बीएसए को तत्काल एक्शन के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें