छात्रों से शौचालय साफ कराने के मामले में एबीएसए करेंगे जांच, विभाग प्रधानाचार्या से मांगेगा जबाव
चंदौसी बनियाखेड़ा ब्लॉक के संविलियन विद्यालय में शौचालय साफ करने वालक का वीडियो वायरल होने के मामले में विभाग ने प्रधानाचार्य से लिखित स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। एबीएसए ने अवकाश से आने पर स्पष्टीकरण के साथ स्वयं जांच करने की बात कही है।शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। संविलियन विद्यालय अकरीली में एक बालक पानी का पाइप लगाकर शौचालय साफ कर रहा था। किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।
बीते शनिवार को अमर उजाला में इस मामले को प्रमुख से प्रकाशित किया गया। प्रधानाचार्या ने भी लापरवाही भरा जबाव दिया था कहा था कि वह बच्चो सफाई सिखा रहे हैं।इस मामले में एबीएसए ने प्रधानाचार्या से लिखित जबाब मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह शनिवार को अवकाश पर बाहर हैं। वापस आकर प्रधानाचार्या से जबाब तलब होगा। साथ ही वह इस मामले की जांच करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें