कॉलेजों में कॉमन होगा सिलेबस, शेखावाटी विवि कुलपति की देखरेख में तैयार किया जा रहा कॉमर्स का नया सिलेबस
कॉमर्स सब्जेक्ट में कम होते रुझान को वापस बढ़ाने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई बदलाव किए जा रहे हैं। विभिन्न विषयों का कॉमन सिलेबस लागू किया जा रहा है। कॉमर्स का नया सिलेबस तैयार करने का जिम्मा शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति को मिला है।कुलपति प्रो. भागीरथसिंह बिजारनिया की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। इसमें बांसवाड़ा व राज विवि के वीसी भी शामिल है। कॉमर्स को रोजगार परक बनाने, कौशल विकास से जोड़ने और आसानी से समझ में आ सके। इसे ध्यान में रखते हुए कमेटी नया सिलेबस तैयार करने में जुटी है। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए अलग-अलग सिलेक्स होगा।
जो प्रदेश की 10 यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉमर्स कॉलेज में लागू होगा। मई के आखिरी तक सिलेबस तैयार कर लिया जाएगा। दो जून को राजभवन में इसे प्रस्तुत करेंगे। बोर्ड ऑफ स्टडीज एकेडमिक काउंसिल सिलेबस पास करेगी। जिसे नए सत्र में लागू कर दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के इस सिलेबस में बैंकिंग, इंश्योरेंस, इनकम टैक्स कोस्टिंग प्रॅक्टिस के विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी। कॉमर्स विषय का सिलेबस तैयार करने के लिए मेरी अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जल्द ही सिलेबस का काम पूरा कर लिया जाएगा। अगले माह जयपुर में होने वाली मीटिंग में इसे पेश करेंगे। प्रो. भागीरथसिंह बिजारणियां, कुलपति शेखावाटी विवि
सीए, सीएस में जाने से कम हुए कॉमर्स स्टूडेंट्स, अब सिलेबस को रोजगारपरक बना रहे
8-10 सालों में कॉमर्स सब्जेक्ट में बड़ा बदलाव हुआ है। अब स्टूडेंट्स स्कूल एजुकेशन के बाद में सीए, सीएस में जा रहे है। ऐसे में कॉलेजों में कॉमर्स स्टूडेंट्स की संख्या कम हो गई है। राजस्थान, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य विवि में कॉमर्स के अलग-अलग सिलेबस होने से स्टूडेंट्स को दिक्कत हो रही थी। दिसंबर में राजभवन में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में कॉमन सिलेबस की बात उठी थी। इसके बाद आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स सहित सभी विषयों के कॉमन सिलेक्स की गाइड लाइन जारी की गई है। अब राजस्थान युनिवर्सिटी, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, अलवर, सीकर, बांसवाड़ा यूनिवर्सिटी का एक सिलेबस होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें