प्रधानाध्यापक पर आरोप... शिक्षिका से मांगते हैं सेल्फी, कहते हैं हीरोइन
आगरा। बिचपुरी क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक पर शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि वह उसे हीरोइन कहकर बुलाते हैं, उसकी सेल्फी मांगते और कहते हैं कि तुम मुझे अच्छी लगती हो। उन्होंने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से शिकायत की है। शनिवार को एडी बेसिक कार्यालय पहुंची पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। शुरुआत में वह नजरअंदाज करती रहीं । अब हालात ये हैं कि कभी कहते हैं कि तुम दक्षिण भारत की हीरोइन लगती हो तो कभी कहते हैं तुम मुझे अच्छी लगती हो।
एक बार धोखे से प्रधानाध्यापक ने फोटो खींच लीं, पता चलने पर उन्होंने आपत्ति जताई तो फोटो डिलीट कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि पूर्व में भी वो प्रधानाध्यापक की मौखिक शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कर चुकी हैं। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेशचंद का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से करा रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें