महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश को लॉटरी निकाली
परतापुर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोरडी में शुक्रवार नर्सरी से कक्षा 10 तक लॉटरी प्रक्रिया की गई। जिसमें नर्सरी से कक्षा 10 तक में 169 फार्म प्राप्त हुए ।संस्था प्रधान उमेश खांट ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा पहली एवं कक्षा तीसरी में रिक्त सीट एवं कुल प्राप्त आवेदन संख्या बराबर होने से इन कक्षाओं में लॉटरी ना करते हुए प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही चयन किया गया। कक्षा दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं, आठवीं, नवमीं एवं कक्षा दसवीं के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। लॉटरी प्रक्रिया के वरीयता के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के मुख्य अतिथि सीबीईओ महेंद्र समाधिया रहे। इस दौरान पार्षद नीलेश सोनी, एसएमसी अध्यक्ष निपेश डामोर, रमनलाल पारीक, कन्हैयालाल बुनकर, प्रभारी कपिल पंचोली, पीयूष उपाध्याय, अरविंद पाटीदार, मनीष पाटीदार, रोशनी पाटीदार, यामिनी जैन , चिराग चौबीसा, सुमित सोलंकी एवं अभिभावक उपस्थित थे संचालन योगेंद्र सिंह चौहान ने किया।
परतापुर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोहाला में शुक्रवार को एसीबीईओ संदीप त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं पीईईओ लोकेश तेली की अध्यक्षता में लॉटरी के लिए बैठक हुई। जिसमे निर्धारित सीटों 7से कम आवेदन पत्र प्राप्त होने से समस्त आवेदित विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया। इस मौके पर त्रिवेदी ने सम्बलन प्रदान करते हुए रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए अभिभावक एवं ग्रामीण प्रबुद्धजन को प्रेरित किया। तेली ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की क्षैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान कमलेश चन्द्र ने मगारावि विद्यालय में सम्पूर्ण प्रवेश संबंधी अभिभावकों को अवगत करवाया। रीनू चौहान ने आभार व्यक्त किया। सोनिया राजावत, यामिनी द्विवेदी, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
डडूका. गढ़ी के डडूका ,रैयाना,गोपीनाथ का गढ़ा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को स्कूलों में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी निकाली गई। इन स्कूलों प्रवेश के लिए भीड़ रही। सीट कम व आवेदन अधिक आने पर लॉटरी निकाली गई। डडूका व गोपीनाथ का गढ़ा में गढ़ी ब्लॉक के एसीबीईओं गणेश पाटीदार एवं आरपी प्रकाश पाटीदार, पीईईओ राजेन्द्र कोठिया एवं संस्थाप्रधान प्रवीण शाह व रैयाना में अरथूना ब्लॉक के आरपी दिलीप एवं संस्थाप्रधान विंक्रात पाटीदार, पीईईओ ओमप्रकाश पाटीदार के सानिध्य में लॉटरी निकाली गई । डडूका में संरपच रेखा महवाई,गढ़ी उपप्रधान दशरथ सिंह वाघेला, सुन्दरलाल कलाल, अजीत कोठिया, रणजीत सिंह, विष्णु प्रसाद रावल, भरत जैन, सुन्दरलाल स्वर्णकार, प्रेमजी गेहलोत, मोहित पाटीदार, आदि मौजूद रहे । संचालन चेतन पंडया,संजय बरोट,ने किया । आभार बहादुर सिंह पारगी ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें