शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने की मांग
बागीदौरा. जिले में नव क्रमोन्नत उमावि व बालिका उमावि में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने की मांग को लेकर केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया से मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने भेंट की।प्रवक्ता विकेश पाटीदार ने बताया कि शारीरिक शिक्षक वाकपीठ मंच माध्यमिक के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी के नेतृत्व में दल ने जिले के 62 राउमावि व राबाउमावि में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद स्वीकृत कर उप्रावि से कार्यरत शारीरिक शिक्षक को उसी विद्यालय में समायोजित करने की मांग की गई। उल्लेखनीय है इस सत्र व विगत सत्र में जो विद्यालय क्रमोन्नत हुए हैं, उनमें प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत शारीरिक शिक्षक अधिशेष हो रहे हैं।
इन विद्यालयों में पद नहीं होने से इनके वेतन आहरण में समस्या हो रही है, वहीं 6 डी के तहत इनको अन्य उप्रावि में रिक्त पदों पर भेजना प्रस्तावित है। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में अधिशेष हो रहे शारीरिक शिक्षकों को नहीं हटाने की मांग की गई है।इस मौके पर संगठन के बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष गणेशलाल पाटीदार, जिला कार्यकारिणी के धुलिया हुवोर, धन्नालाल खांट, कैलाश पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, शांति पटेल, अशोक डामोर सहित बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें