वरिष्ठ शिक्षक भर्ती : कटारा की गिरफ्तारी से आंसर-की अटकी
अजमेर। अंग्रेजी, सोशल साइंस और हिंदी की आपत्तियां मांग ली थीं, लेकिन इसके राजस्थान लोक सेवा आयोग बाद से किसी भी विषय की आंसर (आरपीएससी) की ओर से की जारी नहीं की गई है। अब गणित, आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड विज्ञान, पंजाबी और उर्दू के अलावा सेकंड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक जीके ग्रुप ए ग्रुप बी, ग्रुप सी और के खुलासे के बाद यह प्रक्रिया भी ग्रुप डी की आंसर-की का इंतजार है। अटक गई है।
पेपर लीक में पकड़े बता दें कि 7.86 लाख अभ्यर्थी गए आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा 9760 पदों पर होने वाली इस भर्ती की गिरफ्तारी के बाद सामान्य ज्ञान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन 5 (जीके) समेत 4 विषयों की आंसर महीने बाद भी आंसर-की जारी की की जारी नहीं की गई है। आयोग गई है। भर्ती में देरी से अभ्यर्थियों की ने 20 मार्च 2023 को संस्कृत, चिंता बढ़ने लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें