Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 22 मई 2023

नौकरियों में आरक्षित पद नहीं भरे जा रहे: मायावती


नौकरियों में आरक्षित पद नहीं भरे जा रहे मायावती

लखनऊ,। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने देश व प्रदेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को कथित तौर पर निष्क्रिय किये जाने और बैकलॉग के पद नहीं भरे जाने पर चिंता जताई है। साथ ही मायावती ने दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व झारखण्ड में पार्टी संगठन के क्रियाकलापों और इन राज्यों में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने की बात कही है।



मायावती ने रविवार को जारी एक बयान में कहा है कि विभिन्न सरकारों द्वारा सरकारी नौकरियों में आरक्षण को जिस तरह से निष्क्रय बना व निष्प्रभावी बना दिया गया है, वह एससी, एसटी तथा ओबीसी के परिवारों को उद्धेलित कर रहा है। बैकलॉग के पद नहीं भरे जाने से भी इनका सरकार के प्रतिशत अविश्वास बढ़ रहा है। ऐसे में इन वर्गों के बीच बहुजन समाज पार्टी को अपना मिशनरी प्रयास और तेज करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें