नए सत्र में पढ़ाई के साथ स्काउट गाइड की एक्टिविटीज भी होंगी
इस बार नए सत्र में पढ़ाई के साथ स्काउट गाइड की एक्टिविटीज भी होगी। इसके लिए संभाग स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण की तैयारियां की गई हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार यह दो दिवसीय शिविर 11 मई तक होंगे। इसमें एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जोधपुर में पाली, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। वही जयपुर के बनी पार्क प्रशिक्षण केंद्र में जयपुर, सीकर, दौसा और अलवर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार अजमेर की पुष्कर घाटी केंद्र में टॉक, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। दूसरी ओर कोटा के आलनिया में बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। बीकानेर के रिडमलसर में बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और श्रीगंगानगर जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। इसी क्रम में उदयपुर में उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। सवाईमाधोपुर में भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे।
स्कूली छात्रों को कराई जाएगी विभिन्न गतिविधियां
दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद स्कूली छात्रों को आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग गतिविधियां कराई जाएंगी। इनमें बुलबुल स्काउटिंग गाइड रोवरिंग और रेजरिंग शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें