Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 17 मई 2023

मदरसों की परीक्षा कैमरे की निगरानी में आज से


 मदरसों की परीक्षा कैमरे की निगरानी में आज से

लखनऊ, विशेष संवाददाता। मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होकर 24 मई तक चलेंगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कामिल व फाजिल की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की मुख्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेबकास्टिंग भी कराई जाए।


 प्रदेश के 73 जिलों के 539 केंद्रों पर परीक्षा होगी इसमें 169796 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रों के निरीक्षण व प्रभारी पर्यवेक्षण के लिए नामित अधिकारी अपने आवंटित मंडलों में प्रवास करेंगे और सचल दलों का गठन करते हुए औचक निरीक्षण करें।अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मोनिका एस गर्ग ने बताया कि नकलविहीन, सकुशल व सुचितापूर्ण परीक्षा कराने की तैयारियां कर ली गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें