सेटअप परिवर्तन:शिक्षकों के नहीं बदलेंगे सेटअप, विभाग ने आदेश स्थगित किया
माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर ने सेटअप परिवर्तन करने के नियम 6(3) व 6 डी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। संगठन प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश नेतृत्व में सीएम, शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर तीन बार वार्ता कर शिक्षकों के हित में यह प्रक्रिया स्थगित करने की मांग की थी। इसमें यह निष्कर्ष निकला कि 6 डी की कार्रवाई को आगामी आदेश तक स्थगित किया है।
प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा, सभाध्यक्ष अरविंद व्यास, अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के प्रयास से प्रक्रिया के स्थगित होने से प्रदेश के शिक्षकों में खुशी जाहिर की। इस अवसर पर संगठन जिलाध्यक्ष कांतिलाल व्यास, संभाग संगठन मंत्री भावना सोनी, जिला सभाध्यक्ष दलाराम, जिला मंत्री जेठूसिंह भाटी, महिला मंत्री रमा दवे, जिला कोषाध्यक्ष यशवंतसिंह, संगठन मंत्री मालाराम मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें