बेसिक शिक्षा विभाग आदेश : बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध अधिकारियों को मिली तैनाती, हरिकेश बने मेरठ के नए बीएसए
शासन ने हरिकेश यादव को मेरठ का नया बीएसए बनाया है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी के अनुसार यहां तैनात विश्वदीपक त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर रहे हरिकेश यादव को मेरठ का नया बीएसए बनाया गया है।बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध आठ अधिकारियों को मंगलवार को तैनाती प्रदान की गई। कमलेंद्र कुशवाहा को समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय में विशेषज्ञ बनाया गया है। दीवान सिंह को फिरोजाबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया हैइसी तरह वीपी सिंह को उन्नाव में वरिष्ठ प्रवक्ता, योगेंद्र कुमार को लखनऊ में शिविर कार्यालय, बेसिक में सहायक उप शिक्षा निदेशक, सुरेंद्र सिंह को मुरादाबाद के प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता, अंजलि अग्रवाल को अलीगढ़ के प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता, राम सिंह को कानपुर देहात के प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता और दरवेश कुमार को पीलीभीत के प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें