Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 4 मई 2023

जिला परिषद में भर्तियों के नाम पर हुए खेल की फाइल पहुंची सरकार के पास



 जिला परिषद में भर्तियों के नाम पर हुए खेल की फाइल पहुंची सरकार के पास

अलवर. जिला परिषद में पिछले छह साल में हुई भर्तियां कटघरे में हैं। इन भर्तियों में खेल करने वालों पर कार्रवाई के लिए मांग बढ़ रही है। इन भर्तियों से जुड़े अभिलेखों की फाइल तैयार कर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से पास भेजी है। एसओजी जांच की मांग की गई है। बताते हैं कि एसओजी की ओर से जांच की गई तो कई बड़े खुलासे होंगे।


जिला परिषद में शिक्षकों से लेकर क्लर्क की भर्तियां की गईं। वर्ष 2013 से लेकर 2022 तक छह केस सामने आ चुके हैं जिसमें कुछ की भर्तियां फर्जी तरीके से हुईं तो किसी को नौकरी नियमों को दरकिनार करके दी। अभिलेखों की जांच करने वालों ने बिना जांच के ही नौकरी देने की संस्तुति की और बाद में फंसने की बारी आई तो शिकायतें आदि करवाकर संबंधित लोगों को नौकरी से हटवा दिया। इस प्रकरण का खुलासा राजस्थान पत्रिका ने किया तो कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे मुद्दा बनाया। रूपबास निवासी प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह ने इसकी शिकायत प्रदेश सरकार से की है। जांच की मांग उठाई है। साथ ही संबंधित अभिलेख भी सौंपे हैं।


उधर, जिला परिषद की कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेखा रानी व्यास का कहना है कि अभी लिपिक हड़ताल पर चल रहे हैं। जैसे ही हड़ताल खत्म होगी तो वह इन नियुक्तियों से जुड़ी फाइलें निकलवाकर चेक करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें