शिक्षा सेतु योजना: ड्रॉपआउट बालिकाओं और महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाने में धौलपुर फिसड्डी
धौलपुर. धौलपुर की महिलाओं में पढऩे की ललक की भारी कमी है। या यूं कहें कि महिलाओं तक जागरुकता पहुंचाने वाले महकमे और इनके अधिकारी सुस्त हैं। इसकी हकीकत स्टेट ओपन स्कूल के तहत किए जा रहे पंजीयन में झलकती है।महिला अधिकारिता विभाग की शिक्षा सेतु योजना के तहत ड्रॉप आउट बालिकाओं व महिलाओं को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की शिक्षा दिलवाई जाती है। इसमे स्टेट ओपन स्कूल के तहत निशुल्क पंजीयन कर परीक्षा दिलवाई जाती है। जिसमें वर्ष 2022-23 में धौलपुर जिले से मात्र 150 पंजीयन किए गए हैं। यह पूरे प्रदेश में सबसे कम है। राज्य में पंजीयन में पहले स्थान पर रहे प्रतापगढ़ जिले में 5965 व दूसरे नम्बर पर रहे भीलवाड़ा जिले में 4178 महिलाओं व बालिकाओं का कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन किया गया है।
साल में दो बार होती है परीक्षा : इस योजना के तहत एक बार पंजीकृत होने के बाद 5 वर्ष में परीक्षा के 9 अवसर दिए जाते हैं। परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एक शैक्षिक वर्ष में 2 सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करता है।
तीन साल में सबसे आगे बाड़मेर
स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन कराने के मामले में वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 तीन साल में सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 14332 पंजीयन किए गए। प्रदेश में दूसरे स्थान पर पाली जिले में 12872 व तीसरे नम्बर पर रहे अजमेर में 12676 बालिकाओं व महिलाओं का पंजीयन किया गया। सबसे कम पंजीयन धौलपुर में 150 रहा। साल 2022-23 में तो सिर्फ 72 पंजीयन धौलपुर जिले से हुए।
इनका कहना है
गत वर्ष मात्र 24 का पंजीयन हुआ था। इस बार यह संख्या बढक़र 72 हो गई है। साथिनों को टारगेट दिए जा रहे हैं। ड्रॉपआउट बालिकाओं और महिलाओं का अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाएगा।-भूपेश गर्ग, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, धौलपुर
तीन वर्ष में राज्य में टॉप 5 जिले
जिला वर्ष तीन वर्ष 22-23 में कुल पंजीयन
बाड़मेर 3101 ----14332
पाली 4066---- 12872
अजमेर 3699--- 12676
जोधपुर 2681 ----12152
जयपुर 3320----12011
भरतपुर संभाग की स्थिति
जिला वर्ष तीन वर्ष 22-23 में कुल पंजीयन
सवाई माधोपुर 2367 ---4330
करौली 810 --2201
भरतपुर 580 ---1886
धौलपुर 72--- 150
संभाग में सबसे खराब स्थिति
भरतपुर संभाग के चार जिलों में सबसे खराब स्थिति धौलपुर जिले की है। संभाग के शेष जिलों में पंजीयन की संख्या हजारों में है। जबकि, जिले में मात्र सैकड़ों में ही पंजीयन संख्या है।
वर्ष 2022-23 में टॉप तीन जिले
जिला वर्ष तीन वर्ष 22-23 में कुल पंजीयन
प्रतापगढ़ 5965 ---7877
भीलवाड़ा 4178---- 11132
पाली 4066 ----12872
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें