माध्यमिक शिक्षा में अधिशेष शिक्षकों की होगी कॉउंसलिंग
बांसवाड़ा. प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत पद विरूद्ध, अधिशेष और 6 (3) सेटअप परिवर्तन के कार्मिकों के समायोजन व पदस्थापन की प्रक्रिया आगामी 17 मई से आरंभ होगी। ऐसे में संबंधित कार्मिक नए शैक्षिक सत्र में नए स्कूल में जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक की ओर से गुरुवार को पदस्थापन व समायोजन को लेकर समय-सारिणी जारी की गई। इसमें कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में एपीओ, अधिशेष और पद विरूद्ध लगे कार्मिक का माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय में आवंटित पद के अनुरूप रिक्त पदों की सीमा तक पदस्थापन या समायोजन किया जाए। किसी कार्मिक की 6 (3) की कार्रवाई हो चुकी है तो सेटअप परिवर्तन के लिए 6 (3) की सूची में से चयनित शिक्षकों में से माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में रिक्त पदों की सीमा तक समायोजन किया जाए। शिकायत के आधार पर एपीओ किए गए कार्मिकों का पदस्थापन प्रक्रिया से नहीं किए जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से लेवल वन व टू विषयवार की रिक्तियों की गणना कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को 6 (3) समायोजन के लिए सूची 17 मई को भेजनी होगी। डीईओ प्रारंभिक की ओर से 6 (3) चयनितों की सेटअप परिवर्तन के लिए पात्र कार्मिकों की सूची 19 मई तक डीईओ माध्यमिक को उपलब्ध करानी होगी। 6 (3) चयनितों के सेटअप परिवर्तन के लिए उपलब्ध रिक्तियों की सूची डीईओ प्रारंभिक की ओर से 6 (3) सेटअप परिवर्तन की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। अध्यापक लेवल 1 की काउंसलिंग 24 मई को होगी। अध्यापक लेवल 2 के विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान की काउंसलिंग 25 मई और अध्यापक लेवल 2 के हिन्दी, अंग्रेजी व तृतीय भाषा की काउंसलिंग 26 मई को होगी। एक से पांच जून तक परिवेदनाएं आमंत्रित की जाएगी और आठ जून तक इनका निस्तारण करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद शेष रहे प्रारंभिक शिक्षा के कार्मिकों को पुन: मूल विभाग में भेजा जाएगा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में साक्षात्कार से चयनित शिक्षकों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा जाएगा। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें