शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में वृद्धि बाबत
विषय :- शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में वृद्धि के कम में ।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत ) एवं अन्य शिक्षक संगठनों की मांग रही है कि शिक्षकों को आर.टी.ई. की धारा 27 के विपरीत अन्य कार्य करवाये जा रहे है, जिससे शिक्षक कक्षा कक्ष से दूर हो रहा है तथा आरटीई की पालना भी नही हो पा रही है परिणाम स्वरूप शिक्षा में गुणवता की कमी आ रही है जिससे नामाकंन हर वर्ष प्रभावित हो रहा है । अतः शिक्षकों को आर.टी.ई. की धारा 27 में वर्णित कार्यों के अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखवाने हेतु प्राप्त ज्ञापन की प्रति विचारार्थ प्रेषित है ।
संलग्न :- उपरोक्तानुसार
( गौरव अग्रवाल ) IAS
निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें