घर-घर सर्वे करेंगे बीएलओ, चार अक्टूबर को प्रकाशित होगी अंतिम सूची
धौलपुर. प्रदेश में वर्ष 2023 के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम, जोडऩे, हटाने या संशोधन करने संबंधी कार्यों के लिए क्षेत्र के बीएलओ 25 मई से 23 जून तक घर-घर सर्वे करेंगे और सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 4 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी।इससे पूर्व 24 जून से 24 जुलाई तक एक महीने में मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थीकरण, मतदाता सूची एवं वोटर आईडी से विसंगतियों को हटाना, वोटर आईडी में धुंधली या खराब क्वालिटी की फोटो की बजाय अच्छी क्वालिटी की फोटो लगाना, मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के पश्चात नए मतदान केंद्रों की स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। पूरक एवं एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी 25 से 31 जुलाई तक की जाएगी।
अग्रवाल ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची 2 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। दावे एवं आपत्तियां 2 से 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। मतदान केंद्रों पर 12 एवं 13 अगस्त तथा 26 एवं 27 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। 29 सितंबर तक हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति लेकर डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा।इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं। 17 वर्ष या इससे अधिक उम्र के युवा भी मतदाता सूची में अपना पंजीकरण कराएं।-अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें