सी.सै. स्कूलों में होगी आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस व एग्रीकल्चर फैकल्टी,प्रदेशभर में ब्लॉक मुख्यालय की स्कूलों में मिलेगी सुविधा, शिक्षा निदेशालय ने जिलाध्यक्ष अधिकारियों से सूचना मांगी
राज्य सरकार अब प्रदेश भर में ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और एग्रीकल्चर फैकल्टी खोलेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से सूचनाएं मांगी हैं। जिन ब्लॉक मुख्यालयों पर चारों संकायों के अध्ययन (ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सहशिक्षा के समस्त राउमावि को मिलाकर) की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके संबंध में शाला दर्पण पोर्टल के आधार पर निदेशालय ने सूची तैयार की है। साथ ही जिन ब्लॉक मुख्यालयों पर चारों संकाय की सुविधा नहीं हैं, उनके नाम समेत जानकारी मांगी है। संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुरूप प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारों संकाय खोलने की प्रस्तावित सूची भेज दी गई हैं
बालेसर ब्लॉक के शहीद भंवरसिंह इंदा बालेसर दुर्गावत्ता, बापिणी, देचू, धवा, घंटियाली, एसजेएस सीसै सेखाला में साइंस फैकल्टी का प्रस्ताव भेजा गया है। आऊ ब्लॉक के आऊ बापिणी सीसे में कॉमर्स, बालेसर ब्लॉक के शहीद भंवरसिंह इंदा बालेसर दुर्गावत्ता सीसे में कॉमर्स व एग्रीकल्चर, चामू ब्लॉक के सीसै चामू में कॉमर्स, देचू ब्लॉक सीसै देचू में कॉमर्स, घंटियाली के सीसै घंटियाली में कॉमर्स, केरू ब्लॉक के केरू सीसै में कॉमर्स, बनाड़ के बनाड़ सीसै में कॉमर्स, आऊ के आऊ बापिणी में एग्रीकल्चर, बापिणी के बापिणी सीसै स्कूल में एग्रीकल्चर, चामू के चामू सीसै स्कूल में एग्रीकल्चर, देचू के देचू सीसै में एग्रीकल्चर, धवा के धवा सीसे में एग्रीकल्चर, घंटियाली के घंटियाली सीसै में एग्रीकल्चर, केरू के केरू सीसे में एग्रीकल्चर, बनाड़ के बनाड़ सीसे में एग्रीकल्चर, सेखाला के एसजेएस सीसै में एग्रीकल्चर, तिंवरी के तिंवरी सीसे में एग्रीकल्चर संकाय खोला जाएगा। कुल मिलाकर जिले के इन ब्लॉक मुख्यालयों की स्कूलों में नए 24 संकाय खोलने का प्रस्ताव जोधपुर शिक्षा विभाग से भिजवाया जा चुका है। जिसमें शिक्षा विभाग अब 6 साइंस वर्ग, 7 कॉमर्स वर्ग व 11 एग्रीकल्चर के संकाय ब्लॉक मुख्यालयों की सीसै स्कूल में खोलने की तैयारी करेगा।
ब्लॉक मुख्यालय पर ही पसंदीदा विषय पढ़ सकेंगे गांवों के बच्चे
कई विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा सब्जेक्ट पढ़ने के लिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद गांव से जोधपुर शहर व अन्यत्र जाना पढ़ता था, लेकिन अब उन्हें अपने ब्लॉक स्तर पर ही साइंस, कॉमर्स, आर्टस व एग्रीकल्चर पढ़ने की सुविधा मिल जाएगी। साइंस सब्जेक्ट के प्रति भी विद्यार्थियों का रूझान बढ़ेगा। क्योंकि गांवों की ज्यादातर स्कूलों में आर्टस विषय रहता था, साइंस विद्यार्थी पढ़ नहीं पाते थे। इस प्रोजेक्ट की क्रियान्विति के बाद ग्रामीण क्षेत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें