रिटायरमेंट के तीन महीने बाद भी अवकाश नकदीकरण नहीं
प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज से 31 मार्च को सेवानिवृत्ति शिक्षकों रामफल भारती और अवध बिहारी मिश्र को तीन महीने बाद भी अवकाश नकदीकरण नहीं हो सका है। राजकीय शिक्षक संघ के एक गुट के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर द्विवेदी का कहना है कि इन शिक्षकों ने संबंधित अधिकारियों के यहां प्रत्यावेदन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वह 29 मई को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक राजकीय कृष्ण कुमार गुप्ता से मिलने गए थे लेकिन वह नहीं मिले। शिक्षक नेता का कहना है कि शिक्षा निदेशालय में अफसरों के न बैठने से बाबू भी मनमानी करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें