Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 20 मई 2023

परीक्षा परिणाम में कई विद्यालयों ने जड़ा शतक, तो खिलखिलाए चेहरे

 

परीक्षा परिणाम में कई विद्यालयों ने जड़ा शतक, तो खिलखिलाए चेहरे

बनकोड़ा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने गुरुवार को रात्रि 8 बजे विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिले के कई राजकीय विद्यालयों ने शत प्रतिशत परिणाम दिया।


विज्ञान संकाय में इन्होंने दिया शत-प्रतिशत परिणाम

महात्मा गांधी टाउन डूंगरपुर, रमाकुंवर डूंगरपुर, मॉडल पब्लिक आवासीय सुरपुर, खजूरी, गौरादा, वसी, गामड़ी अहाड़ा, गड़ा वाटकेश्वर, थाणा, करोली, चुण्ड़ावाड़ा, भीलूड़ा, ओबरी, पिपलागूंज, बोखलापाल, सरोदा, करियाणा, पाल देवल, देवल खास, सीमलवाड़ा, गैंजी, बिलिया बड़गामा, धम्बोला, लीलवासा, चीतरी, जोगपुर, नादिया, माल, पाड़वा, गाड़िया भादर, साबला, एकलव्य एम आवासीय पारड़ा चुण्डावत, पीठ, पूनाली, वरदा, आसपुर, खेड़ा कच्छवासा, रघुनाथपुरा, तलैया, गंधवापाल, पालमांड़व, गामड़ी (आसपुर), सासरपुर, कतीसौर, पारड़ाईटीवार, खुदेरड़ा, महूड़ी, बिच्छीवाड़ा, खेमपुर, जनजाति बालिका आवासीय सागवाड़ा, शिशोद, बालिका खड़गदा, सतीरामपुर, पुनावाड़ा, ड़ोजा, हीराता, सेंडोला, डूंका, झींझवा, माथूगामड़ापाल, मालमाथा, काकरादरा, दीवड़ाछोटा, कोलखंडा।


100 फीसदी रिजल्ट वाले निजी विद्यालय

विद्या निकेतन गोकूलपुरा, श्रीनाथ ओद्योगिक क्षेत्र, वरदान, गुरुकुल सेन्ट्रल एकेडमी बिछीवाड़ा, वागड़ विद्या विहार फलोज, चाईल्ड हेवन पब्लिक रायकी, महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल एकेड़मी सागवाड़ा, होरायजोन पब्लिक पुनाली, केबीएम पुनाली, सनराईज पब्लिक आसपुर, न्यू आदर्श पब्लिक साबला, सैफिया गलियाकोट, सनराईज एके उमीयानगर चितरी, श्रीजेडीएम खड़गदा, फ्लोवर किड्स पंचवटी घोटाद।


100 से कम, 90 प्रतिशत तक

फलोज 99.30, महारावल 99.14, किशनलाल गर्ग डूंगरपुर 99.07, महिपाल सागवाड़ा 99.00, रतनपुरा 98.75, सीमलवाड़ा 98.72, मेवाड़ा 98.65, रातड़िया 98.59, सकानी 98.42, कोचरीदाद 98.41, वीरपुर मेवाड़ा 98.04, गलन्दर 97.92, पुनर्वास सागवाड़ा 97.68, रीछा 97.62, साकरसी 97.30, जालुकुआं 97.26, धनगांव 97.22, लोलकपुरा 97.06, चीखली 96.92, बनकोड़ा 96.92, बेड़सा 96.88, चाडोली 96.77, कनबा 96.67, रास्तापाल 96.55, बांसिया 96.49, गड़ामोरैया 96.47, रोहनवाड़ा 96.47, रामसोर 96.43, रेटा 96.23, नागेला 96.15, चारवाड़ा 96.00, दरियाटी 95.95, जसेला 95.45, वणिया तालाब 95.33, डूंगरसारण 94.85, माड़ा 94.64, बोड़ामली 94.44, धोधरा 94.44, करावाड़ा 94.32, कुआं 94.12, माण्डली उपली 94.12, सुराता 91.53, बावड़ी 91.33, पाडली गुजरेश्वर 91.03, सरथुना 90.79, महिपाल सागवाड़ा 90.36, पछलासा बड़ा 90.00 रहे।


90 प्रतिशत से कम : महारावल डूंगरपुर 85.71,

70 प्रतिशत से कम - उड्डिया 65.79


वाणिज्य संकाय - शतकवीर राजकीय विद्यालय

किशनलाल गर्ग डूंगरपुर, ओबरी, सरोदा, धम्बोला, चीतरी, पादरड़ी बड़ी, जेठाणा, पादरा, महारावल डूंगरपुर।


शत प्रतिशत परिणाम वाले निजी विद्यालय

सैफिया पातेला, गुरुकुल सेन्ट्रल एकेडमी बोरी, सोफिया सागवाड़ा, सैफिया गलियाकोट, फ्लोवर किड्स पंचवटी घोटाद।


अन्य राजकीय विद्यालय

90 से 80 के बीच - खेड़ा कच्छवासा 92.86, करावाड़ा 92.30, आसपुर 88.89, बिछीवाड़ा 88.89, सुराता 85.71.

70 प्रतिशत से कम - महिपाल सागवाड़ा 62.50.


बालिकाएं आगे

गत वर्ष डूंगरपुर जिले का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 96.37 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय का 99.32 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष 97.93 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय का 96.69 प्रतिशत रहा। वहीं इस वर्ष लड़कों का विज्ञान वर्ग में 97.76 तथा लड़कियों का 98.12 प्रतिशत रहा। वहीं वाणिज्य संकाय में लड़कों का 95.40 तथा लड़कियों का शत प्रतिशत रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें