माध्यमिक शिक्षा : सेट अप परिवर्तन का कार्यक्रम जारी
बीकानेर . माध्यमिक शिक्षा में पद विरुद्ध, अधिशेष, राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 के नियम 6(3) में सेट अप परिवर्तन के कार्मिकों का जल्दी ही समायोजन तथा पदस्थापन किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। जिन कार्मिकों को शिकायत के आधार पर आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है, उनका समायोजन नहीं किया जाएगा। जिन शिक्षकों की 6(3) में समायोजन की कार्यवाही की जा चुकी है, उन शिक्षकों का समायोजन माध्यमिक शिक्षा में रिक्त पदों की सीमा तक किया जा सकेगा। इसके बाद भी अगर माध्यमिक शिक्षा में पद रिक्त रहते हैं, तो नियम 6(3) की कार्यवाही के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सेटअप परिवर्तन का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत 25-26 मई को काउंसलिंग होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा शिक्षक लेवल प्रथम तथा द्वितीय के शिक्षकों की विषयवार रिक्तियों की गणना कर सूची जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को 17 मई तक भेजी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) नियमानुसार 6(3) में चयन के पात्र शिक्षकों की सूची 19 मई तक माध्यमिक के जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। वे रिक्त पदों की सूची तथा सेट अप परिवर्तन के पात्र शिक्षकों की सूची विभाग की वेब साइट पर 23 मई को जारी करेंगे। जिशिअ (माध्यमिक) 24 मई को लेवल प्रथम के शिक्षकों के माध्यमिक में समायोजन के लिए काउंसलिंग का आयोजन करेंगे, जबकि लेवल द्वितीय के विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की काउंसलिंग 25 को तथा हिंदी, अंग्रेजी तथा तृतीय भाषा के शिक्षकों की काउंसलिंग 26 मई को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
परिवेदनाओं का निस्तारण 8 जून तक
समायोजन से व्यथित होने वाले शिक्षक अपनी परिवेदनाएं 1 से 5 जून तक दे सकेंगे, जबकि प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण 8 जून तक करना होगा। परिवेदनाएं निस्तारित करने के बाद शेष बचे प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षको को प्रारंभिक शिक्षा के सुपुर्द किया जाएगा।
खास ध्यान इन बातों का रखना होगा
महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में साक्षात्कार से लगे शिक्षकों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा जाएगा। समायोजन की इस प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए हैं कि कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहे। अगर ऐसी स्थिति बनती है, तो पूर्व निर्देशों के अनुसार अन्य अध्यापक के पद स्थापित होने तक सेट अप परिवर्तन वाले शिक्षक को कार्यमुक्त नहीं किया जाए। इस प्रक्रिया में दिव्यांग तथा 6 माह से कम सेवानिवृत्ति वाले शिक्षकों से सेट अप परिवर्तन का विकल्प लिया जाए अथवा यथावत रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह रहेगा कार्यक्रम
17 मई को लेवल वन तथा दो (विषयवार) के रिक्त पदों की गणना कर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) को समायोजन के लिए सूची दी जाएगी।
19 मई को चयनित शिक्षकों की सेटअप परिवर्तन के लिए पात्र शिक्षकों की सूची प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को उपलब्ध करानी होगी।
23 मई को 6डी चयनित के सेटअप परिवर्तन के पदस्थापन के लिए उपलब्ध रिक्त पदों की सूची एवं जिशिअ (प्रा.) से 6 थ्री चयनितों की सेटअप परिवर्तन के लिए सूची वेबसाइड पर अपलोड की जाएगी।
24 को लेवल वन के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।
25 को लेवल -2 के विज्ञान, गणित तथा सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी।
26 मई को लेवल -2 के हिंदी, अंग्रेजी तथा तृतीय भाषा के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।
01 से 05 जून तक परिवेदनाएं मांगी जाएंगी।
08 जून को परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें