BPSC Shikshak Recruitment: शिक्षक भर्ती 2019 या उससे पहले STET पास अभ्यर्थियों को राहत, बीई या बीटेक पास बनेंगे कंप्यूटर शिक्षक, बीएड की डिग्री जरूरी नहीं
शिक्षक नियुक्ति के प्रावधान में शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। वर्ष 2019 या उसके बाद जिन विषयों में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) नहीं ली गयी है, उन विषयों में एसटीईटी एवं समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। सोमवार को विभाग ने इससे संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के नियम-5 (वी) में आयु सीमा में छूट से संबंधित प्रावधान निर्धारित किया गया है। इस फैसले से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को फायदा होगा।
कक्षा 1 से 12 तक में भर्ती
इस बार कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। शिक्षा विभाग ने तय कर दिया है कि नियोजित शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होगी। किसी भी उम्र के नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
बीई या बीटेक पास बनेंगे कंप्यूटर शिक्षक, बीएड की डिग्री जरूरी नहीं
करीब 7 हजार कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विभाग ने अर्हता अधिसूचित कर दी है। बीई-बीटेक वाले उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बन पाएंगे। उन्हें बीई और बीटेक के साथ किसी विषय में स्नातकोत्तर या डिप्लोमा जरूरी होगी। लेकिन, बीएड अनिवार्य नहीं है। कक्षा 9 से 10 के लिए गणित के साथ भौतिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर /रसायन /सांख्यिकी में से कोई दो स्नातक स्तर पर हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो। वहीं, जंतु व वनस्पति विज्ञान एवं रसायनशास्त्रत्त् की पढ़ाई की हो या इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान विशेषज्ञता हो। एससी/एसटी, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग को न्यूनतम अर्हतांक में 5 की छूट देय होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें