KVS भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करें, शिक्षा मंत्रालय को पत्र
बांदरसिंदरी | राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की बीएड डिग्री को अमान्य बताकर अभ्यर्थियों को भर्ती से बाहर करने के मामले में कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने शिक्षा मंत्रालय को विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री लेने वाले सभी विद्यार्थियों को नियमानुसार भर्ती में सम्मिलित करने के लिए पत्र लिखा है। इसमें बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम इंटीग्रेटेड एमएससी. बीएड राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त है। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में 2015 में प्रारंभ हुआ था।
2018 में केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भर्तियां निकाली गई थी जिसमें विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों का चयन भी हुआ था, लेकिन 2022 में डिग्री धारकों को भर्ती से बाहर करने के बाद विवि भी असमंजस में है कि जिस संगठन में एक ही डिग्री के 13 विद्यार्थी 2018 में भर्ती हुए थे तो 2022 में पात्र विद्यार्थियों को भर्ती से बाहर क्यों कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें