RBSE : 12वीं के सभी संवर्ग के परिणाम जल्द: पहले साइंस, कॉमर्स फिर आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा
अजमेर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस महीने में ही 12वीं कक्षा के तीनों संवर्ग यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। पहले 12वीं साइंस व कॉमर्स के परिणाम जारी किए जाएंगे और इसके 10 दिन बाद 12वीं आर्ट्स का परिणाम जारी किया जा सकता है। बोर्ड की 12वीं कक्षाओं के 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी इन परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने परीक्षा तिथि अब तक घोषित नहीं की है लेकिन संकेत यही मिल रहे हैं कि इस महीने में ही 12वीं के तीनों परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हुई थीं। 13 अप्रैल को सभी परीक्षाएं पूरी हो गई। बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान से ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी थी। 12वीं विज्ञान व कॉमर्स के स्टूडेंट्स की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में बताया जा रहा है। कला वर्ग की उत्तर पुस्तिकाएं भी जांची जा रही हैं। बोर्ड ऑनलाइन ही मार्क्स मंगा रहा है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्र ने संकेत दिए हैं। कि 12वीं विज्ञान व कॉमर्स का परिणाम 15 से 20 मई के बीच जारी किया जा सकता है।
इसके 10 दिन बाद इसी महीने में बोर्ड 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। 10.30 लाख स्टूडेंट्स । बोर्ड की 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए कुल 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए। इनमें 12वीं कला वर्ग में सबसे अधिक 7 लाख 20 हजार 1933 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। 12वीं कॉमर्स में भी 29 हजार 45 परीक्षार्थी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें