UP BASIC NEWS: जनपद के 63 बेसिक शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस, फ़िर भी कार्यशैली में नहीं आ रहा सुधार
उत्तर प्रदेश के आगरा में उच्चस्तरीय सुविधाएं और काबिल शिक्षक, बावजूद इसके परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार इन स्कूलों में तैनात शिक्षकों को मोटी पगार दे रही है। वह न तो अपने काम और न ही सरकार की नीतियों के साथ इंसाफ कर रहे हैं। हर महीने पगार लेने के बाद भी स्कूल की सूरत तक न देखने वाले ऐसे ही 63 शिक्षकों की मनमर्जी पर बेसिक शिक्षा विभाग ने अंकुश लगाने की तैयारी कर ली है। लंबे समय से स्कूल से नदारद इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी इन शिक्षकों की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो इनकी सेवा समाप्ति तय है।
अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हैं
बेसिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए रोज नए नवाचार किए जा रहे हैं। साथ ही शिक्षकों की कार्यशैली परखने के लिए विभागीय अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हैं। इस दौरान लगातार अनुपस्थित मिलने वाले ऐसे ही 63 शिक्षकों को विभाग ने अब सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। इसमें आरोपी शिक्षकों को तीन दिन का समय अपना पक्ष और जवाब देने के लिए दिया गया है।इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि विभिन्न ब्लॉकों के कुल 63 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। तीन नोटिस के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए शासन को संस्तुति कर दी जाएगी।
इन विद्यालयों के शिक्षकों को जारी किया गया है नोटिस-
1- उप्रावि पहाड़ीकलां कंपोजिट विद्यालय खेरागढ़
2- कंपोजिट विद्यालय नैनाना जाट, बरौली अहीर
3- कंपोजिट विद्यालय गढ़ी हरलाल, बरौली अहीर
4- कंपोजिट विद्यालय कुठावली, बरौली अहीर
5- प्रावि बुढ़ाना, बरौली अहीर
6- उप्रावि सानपुर निठारी, फतेहपुर सीकरी
7- प्रावि कासिमपुर, जगनेर
8- उप्रावि तुर्कपुरा, जगनेर
9- उप्रावि सांकुरी खुर्द, फतेहाबाद
10- प्रावि पुरा बलधारी, पिनाहट
11- प्रावि पुरा जवाहर, पिनाहट
12- प्रा.वि. पुरा जवाहर, पिनाहर
13- उ.प्रा.वि.गरकटू, पिनाहट
14- प्रा.वि. इसौली, शमशाबाद
15- प्रा.वि.लहरपट्टी लहर, शमशाबाद
16- प्रा.वि. ठहरई, शमशाबाद
17- प्रा.वि. समसपुर, अछनेरा
18- प्रा.वि. किरावली-2, अछनेरा
19- पू.मा.वि. मिढ़ाकुर-1 बिचपुरी
20- उ.प्रा.वि. मुखवार कंपोजिट, एत्माद्पुर
21- प्रा.वि. खरिखना, एत्माद्पुर
22- उ.प्रा.वि. जगनपुर, एत्माद्पुर
23- उ.प्रा.वि. नगला नत्था, एत्माद्पुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें