UP Weather Alert: यूपी के इस हिस्से में अगले दो दिन आंधी बारिश के आसार, फिर तेजी से बढ़ेगा तापमान
दिल्ली से सटे एनसीआर और पश्चिमी यूपी में मंगलवार को कई इलाकों में बारिश हुई। अगले दो दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने भविष्यवाणी जारी की है। इसके अनुसार अगले दो दिन यानी बुधवार औऱ गुरुवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी अंचल में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
अगले पांच दिनों में प्रदेश में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के भी संकेत दिए गए हैं।बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ स्थानों पर आंधी आयी और बारिश हुई। इस दरम्यान सबसे अधिक पांच सेमी बारिश एटा के जलेसर में दर्ज की गई। इसके अलावा बिजनौर में तीन, हाथरस के सादाबाद, सहारनपुर में दो-दो, बिजनौर के चंदनपुर, आगरा, बदायूं के सहसवां और सुल्तानपुर में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।इटावा में मैनपुरी अंडरपास पर जलभराव में फंसी रोडवेज की बस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें