UPSSSC VDO Re-exam date 2023: ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के री-एग्जाम की डेट घोषित
UPSSSC ReExam date: ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के री-एग्जाम की डेट घोषित UPSSSC VDO Re-exam date 2023 announced: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 2018 में आयोजित हुई सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की स्थिगित परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1983 पदों पर भर्ती के लिए पुनः परीक्षा कराएगा।
यह परीक्षा आगामी माह जून की 26 व 27 तारीख को यूपी के विभिन्न जनपदों पर आयोजित की जाएगी।इसके लिए आयोग द्वारा 3 मई बुधवार को पुनर्परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया।आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आवश्यक सूचना देकर कहा गया कि आयोग के विज्ञापन संख्या-02- परीक्षा / 2018, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी (स०क०) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2018 की परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी गई है।इससे सम्बन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन की पुनर्परीक्षा का आयोजन दिनांक – 26 जून, 2023 (सोमवार) एवं दिनांक 27 जून, 2023 (मंगलवार) को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से पृथक से यथासमय सूचित किया जाएगा। बता दें कि यह प्रेस विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा नियंत्रक द्वारा की गई ।इसमें ग्राम विकास अधिकारी के 1557, ग्राम पंचायत अधिकारी के 362 व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 अर्थात 1983 पदों पर भर्ती के लए 14 लाख से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए थे।गौरतलब है कि आयोग द्वारा वर्ष 2018 में परीक्षा कराकर वर्ष 2019 में परिणाम भी जारी कर दिया था लेकिन वर्ष 2020 में इस परीक्षा में हुई धांधली की शिकायत एसआईटी से कराई गई। एसआईटी द्वारा की गई जांच में धांधली की पुष्टि हुई और बाद में इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सीबी पालीवाल के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ FIR आर दर्ज हुई थी जिसकी पूरी जानकारी शासन को दी गई थी। मगर अब दोबारा परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें