बेसिक शिक्षा विभाग ओदश : डी0बी0टी0 के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खातों में धनराशि अन्तरित होने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
प्रेषक.
शिक्षा निदेशक (बेसिक).
उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
सेवा में,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश ।
पत्रांकः शि0नि0 (बे0) / नियोजन / 13833 13925 / 2023-24, दिनांक: 31 मई, 2023 विषय:- शैक्षिक वर्ष 2021-22 व 2022-23 में परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा तथा स्कूल बैग की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी०बी०टी०) के माध्यम से छात्र छात्राओं के माता / पिता/अभिभावकों के खातों में अन्तरित होने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक कृपया इस कार्यालय के पत्र संख्या - शि० नि० (बे०) /नियोजन/ 1475-1569/ 2023-24 दिनांक 13.04.2023 तथा पत्र संख्या - शि0नि0 (बे०) / नियोजन / 66764-858 / 2022-23 दिनांक 27.03.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शैक्षिक वर्ष 2021-22 में क्रियान्वित डी०बी०टी० प्रक्रियान्तर्गत लाभार्थियों को अन्तरित की गयी धनराशि के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, जो अद्यतन अप्राप्त है।
इसके अतिरिक्त आप अवगत है कि शैक्षिक वर्ष 2022-23 में भी निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से लाभार्थियों को अन्तरित की गयी है।
उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि शैक्षिक वर्ष 2021-22 के साथ-साथ शैक्षिक वर्ष 2022-23 में निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी की धनराशि डी०बी०टी० प्रक्रियान्तर्गत लाभार्थियों को अन्तरित किये जाने के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप पर) निदेशालय को प्रत्येक दशा में दिनांक 05.06.2023 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें