Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 29 जून 2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी: नए सत्र में नहीं बढ़ेगी 10 फीसदी फीस



 राजस्थान यूनिवर्सिटी: नए सत्र में नहीं बढ़ेगी 10 फीसदी फीस

जयपुर . नए सत्र में यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों की फीस में 10% वृद्धि नहीं की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा शुल्क भी नहीं बढ़ाया जाएगा।आईपीडी टावर के लिए यूनिवर्सिटी की जमीन को नहीं दिया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई सिंंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया। यूनिवर्सिटी में यूजीसी अधिनियम 2018 को लागू किया गया है। शोध छात्रसंघ प्रतिनिधि राम स्वरूप ओला का निर्वाचन रद्द कर दिया गया। यूनिवर्सिटी में होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा यूजीसी रेग्यूलेशन 2022 के तहत होगी। साक्षात्कार के लिए तय 30 अंकों को विभाजन किया गया है। 20 अंक शैक्षणिक योग्यता और 10 अंक साक्षात्कार के होंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों का नामकरण महापुरुषों के नाम से किया जाएगा। विवि में सत्र 2023-24 के लिए 431 करोड़ का बजट पारित किया गया।बैठक में पांच रिसर्च एसोसिएट प्रकरण में लिया गया निर्णय स्थगित कर दिया। वहीं, जोधपुर कृषि विवि के पूर्व कुलपति डॉ. लक्ष्मीनारायण हर्ष को कुलपति चयन के लिए गठित होने वाली खोजबीन समिति का सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया गया।


बैठक में विधायक ने जताई नाराजगी

सिंडिकेट सदस्य और विधायक अमीन कागजी ने बैठक देरी से होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होेंने कहा कि सिंडिकेट की बैठक समय पर नहीं होती। इससे छात्र और शिक्षकों में रोष व्याप्त हो जाता है। कुलपति का छात्रों से संवाद नहीं होता। इस पर आश्वासन दिया गया कि बैठक समय पर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें