Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 21 जून 2023

राजकीय कॉलेज में विकास शुल्क 150 से बढ़कर 200 रुपए:प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगाया जाएगा सहायक कर्मचारी



राजकीय कॉलेज में विकास शुल्क 150 से बढ़कर 200 रुपए:प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगाया जाएगा सहायक कर्मचारी

पाटन कस्बे के राजकीय कॉलेज में मंगलवार को महाविद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय विकास समिति बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव लिए गए।जिसमें विकास समिति के लेखा-जोखा की नियमानुसार ऑडिट करवाने, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत सहायक कर्मचारी रखने तथा महाविद्यालय विकास समिति का विकास शुल्क ₹150 से बढ़ाकर ₹200 लेने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया l महाविद्यालय एवं छात्र हितों में पूर्व में किए गए विभिन्न प्रकार के आवश्यक व्यय का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।


विकास समिति की इस बैठक में पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा,पाटन सरपंच मनोज चौधरी, शिक्षाविद हनुमान प्रसाद, अमर सिंह मीणा, राज्य सरकार द्वारा नामित बलवीर प्रसाद, कैलाश चंद यादव, छात्र प्रतिनिधि उमेश शर्मा, विकास समिति सचिव प्रोफेसर सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर किरण यादव, प्रोफेसर ज्योति शर्मा एवं सहायक लेखा अधिकारी देवकीनंदन बंसल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें