Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 29 जून 2023

राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 154 शिक्षक, आवेदन 15 जुलाई तक



 राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 154 शिक्षक, आवेदन 15 जुलाई तक

जयपुर । शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पोर्टल पर जारी निदेशों के अनुसार ये आवेदन 15 जुलाई तक किए जा सकेगे। जिले के 20 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन के पात्र हैं। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी शिक्षा अधिकारियों को अधिकाधिक शिक्षकों से आवेदन करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर 23 जून से यह प्रक्रिया चालू है। नहीं होंगे इसके अंतर्गत राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य माडल आवासीय स्कूल, सीबीएसई या सीआइएससीई से संबद्ध स्कूलों के शिक्षक  आवेदन कर सकते हैं। इस पुरस्कार के लिए देशभर में 154 तथा राज्य से छह शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिसमें देशभर से सीबीएसई के छह, सीआइएससीई के दो शिक्षक, केंद्रीय विद्यालय के पांच, नवोदय के दो शिक्षकों को भी इसके अंतर्गत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


इनके आवेदन पर पाबंदी

1. शैक्षिक अधिकारी या निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी इन पुरस्कारों के जाएंगे। लिए पात्र नहीं हैं।

2. ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों को अपात्र माना गया है।

3. संविदा शिक्षक और शिक्षामित्र पात्र नहीं होंगे

4. सेवानिवृत्त शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे, परंतु उन सेवानिवृत शिक्षकों को जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 30 अप्रैल तक कम से कम चार महीने तक काम किया हो और अन्य शर्त पूरा करते हों, को पात्र माना गया है।


यूं रहेगा चयन का आधार

इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों को प्रदर्शन के मानदंडों पर अंक मिलेंगे। इसमें सीखने परिणामों में सुधार, अभिनव प्रयोग, सह- पाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन, शिक्षण- अध्ययन सामग्री का प्रयोग, सामाजिक गतिशीलता, अनुभवात्मक अधिगम आदि के अलावा सामाजिक कार्य, एनएसएस, एनसीसी आदि के आधार पर अंक निर्धारित किए


आवेदन का टाइम फ्रेम

ऑनलाइन आवेदन 23 जून से 15 जुलाई तक ।

  • जिला चयन समिति की ओर से चयनित आवेदनों को राज्य समिति के पास ऑनलाइन भेजने की तिथि - 16 से 25 जुलाई।
  • राज्य समिति की ओर से चयनित पात्रों को राष्ट्रीय निर्णायकों के पास भेजने की तिथि- 26 जुलाई से 3 अगस्त 
  • निर्णायक मंडल की ओर से चयन की  तिथि 7 से 14 अगस्त ।
  • राष्ट्रीय निर्णायक की ओर से अंतिम नाम के चयन तथा शिक्षामंत्री को भेजने की तिथि 16 से 18 अगस्त
  • रिहर्सल और अवार्ड समारोह की तिथि - 4 और 5 सितंबर।

एनएटी-2023
के लिए स्व-नामांकन प्रक्रिया के तहत 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। इसमें ऑनलाइन पोर्टफोलियो के साथ प्रासंगिक दस्तावेज, फोटोग्राफ, गतिविधियों के ऑडियो एवं वीडियो आदि अपलोड करने होंगे। आवेदन का लिंक nationalawardstoteachers.edu cation.gov.in पर उपलब्ध है।- भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें