Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 19 जून 2023

160 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया


 160 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

बीकानेर. नए सत्र से शहर के दो नई कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसमें राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर का उद्घाटन हो चुका है। वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर नगर का जल्द ही उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोनों ही कॉलेजों में इस सत्र में दो सेक्शन बनाए गए हैं। दोनों ही कॉलेजों में 160-160 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। दोनों ही कॉलेजों को लेकर राजकीय डूंगर और महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय को नोडल कॉलेज बनाया गया है। जहां से प्रवेश प्रक्रिया का कार्य हो सकेगा।


गंगाशहर महाविद्यालय का हुआ उद्घाटन

उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर में शनिवार को राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है तथा भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। शीघ्र ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि 2018 तक प्रदेश में 230 कॉलेज थे, जो अब बढ़कर लगभग 500 हो गए हैं।


जल्द शुरू होगीप्रवेश प्रक्रिया

कॉलेज के नोडल प्राचार्य डॉ. इंद्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। संचालन समिति के संयोजक डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि नए सत्र में करीब 160 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रथम वर्ष कला में सात विषय (हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनैतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा जैन विद्या एवं जीवन विज्ञान - जैनोलॉजी) प्रारंभ किए गए है। वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर नगर में भी कला में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।


अगले सप्ताह तक उद्घाटन

मुरलीधर व्यास नगर में स्थित सामुदायिक भवन में कन्या महाविद्यालय शुरू होगा। इसको लेकर बोर्ड तैयार हो गया है। साथ ही फर्नीचर का कार्य भी पूरा हो गया है। संभावना है अगले सप्ताह तक इसका उद्घाटन हो जाएगा। प्रवेश कार्यक्रम जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। -डॉ.इंद्रा गोस्वामी,नोडल प्राचार्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें