Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 25 जून 2023

कलक्टर सहित 17 अधिकारियों की कमेटी करेगी पीएम श्री स्कूलों की मॉनिटरिंग

 

कलक्टर सहित 17 अधिकारियों की कमेटी करेगी पीएम श्री स्कूलों की मॉनिटरिंग

सीकर . नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के साथ देशभर में खुलने वाली पीएमश्री (प्राइम मिनिस्टर स्कूल्स फोर राइजिंग इंडिया) स्कूलों में मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी बेहद प्रभावी होगी। इसके लिए हर जिले में कलक्टर की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें हर जिले के 17 अधिकारी शामिल किए गए हैं। पीएमश्री योजना के सफल संचालन के लिए राज्य में ये कमेटियां ही संबंधित विभागों व ऐजेंसियों को दिशा निर्देश देगी। समय- समय पर बैठक व निरीक्षण कर पीएम श्री स्कूल को आदर्श रूप देने का प्रयास करेगी। कमेटी के गठन की स्वीकृती राज्यपाल द्वारा जारी की गई है।


कमेटी में यह अधिकारी शामिल

पीएम श्री स्कूलों की जिला स्तरीय मॉनिटरिंंग कमेटी कलक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है। जिसमें जिला परिषद सीईओ, आईसीडीएस उपनिदेशक, बिजली निगम, पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, सीएमएचओ, नगर निगम या परिषद आयुक्त, सीडीईओ, डीईओ, डीईईओ, डाइट प्राचार्य, जिला साक्षारता अधिकारी, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग उपनिदेशक, जिला खेल तथा जिला रोजगार अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। जबकि समग्र शिक्षा के एडीपीसी सदस्य सचिव होंगे।


प्रदेश में खुलेगी 402 स्कूल, एडवांस पढ़ाई के साथ सीखेंगे कॅरियर के गुर

पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश की 402 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में एडवांस पढ़ाई के साथ ही बच्चों को कौशल व करियर के गुर सिखाए जाएंगे। हर स्कूल के विकास के लिए करीब दो करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। ये बजट प्री प्राइमरी या आंगनबाड़ी कक्षाओं के लिए खिलौने, वोकेशनल लैब, खेल मैदान, कप्यूटर, बिजली, पुस्तकालय, सीसीटीवी, डिजिटल लाइब्रेरी या अन्य नवाचार, चार दिवारी, स्कूल भवन की मरम्मत, सोलर प्लांट, दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप, एलईडी लाइटिंग, सेल्फ डिफेंस क्लास आदि पर खर्च होगा।


जिले में यह स्कूल होंगे पीएमश्री

पीएमश्री योजना के तहत सीकर जिले में 14 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें महात्मा गांधी राउमावि गोकुलपुरा, अजीतगढ़ की शहीद गजेंद्र सिंह राउमावि दिवराला, धोद की रामावि सिंगरावट, फतेहपुर की राउमावि बीबीपुर, खंडेला राउमावि चौकड़ी, लक्ष्मणगढ़ की आदर्श राउमावि बलारा, नीमकाथाना की राउमावि भूदोली, पलसाना की राउमावि अलौदा, पाटन की राउमावि जीलो, दांतारामगढ़ की महात्मा गांधी राउमावि बाय, खाटूश्यामजी की राउप्रावि सीतारामपुरा, नेछवा की शहीद शकूर खान राउमावि मंगलूना, रींगस की राउमावि जीएसएसएस तथा श्रीमाधोपुर की राउप्रावि छीलावाली शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें