प्री डीएलएड परीक्षा 2022 प्रवेश में असफल रहे अभ्यर्थियों को पंजीयन शुल्क राशि लौटाने बाबा
प्रवेश में असफल रहे अभ्यर्थियों को पंजीयन शुल्क राशि लौटाने बाबत प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल रहें अभ्यर्थियों को शुल्क राशि लौटाई जानी है। इसके लिए अधिकृत वैबपोर्टल (https://panjiyakpredeled.in) पर रिफण्ड मॉड्यूल बुधवार दिनांक 28.06.2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है।अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपने बैंक डिटेल्स की प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक पूर्ण करें ताकि शुल्क राशि सही खाते में अन्तरित की जा सके। अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के माता या पिता इन तीनों में से किसी एक का ही खाता विवरण स्वीकार किया जायेगा ।अभ्यर्थी अधिकतम दिनांक 31.07.2023 तक वांछित प्रक्रिया सम्पन्न करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें