Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 24 जून 2023

शिविरा पंचांग जारी:नए शिक्षा सत्र में 240 दिन लगेंगे बच्चों के स्कूल



शिविरा पंचांग जारी:नए शिक्षा सत्र में 240 दिन लगेंगे बच्चों के स्कूल

राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 जून से शुरू हो जाएंगे। लेकिन बच्चों की रेगुलर क्लास एक जुलाई से शुरू होगी। नए शिक्षा सत्र 2023-24 में 240 दिन स्कूल लगेंगे। 126 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इसमें 53 रविवार और 73 त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। अनेक त्योहार रविवार को होने के कारण उस दिन रविवार और त्योहार का अवकाश एक साथ ही होगा। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को नए शिक्षा सत्र का शिविरा कैलेंडर घोषित कर दिया है।


अगले 12 माह तक इसी कैलेंडर के मुताबिक स्कूलों का संचालन होगा। शिक्षा सत्र 2023-24 में सामान्य प्रवेश की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई एवं परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक रहेगी। नए विद्यार्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम 26 से 30 जून तक रहेगा। 7 से 19 नवंबर 2023 तक मध्यावधि अवकाश रहेगा। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक रहेगा। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 17 मई से 23 जून 2024 तक रहेगी। आगामी सत्र में नया शिक्षा सत्र 1 मई 2024 से शुरू होगा।


नए सत्र का एग्जाम शेड्यूल

फर्स्ट टेस्ट: 23 से 25 अगस्त

सेकेंड टेस्ट : 19 से 21 अक्टूबर

अर्द्धवार्षिक :11 से 23 दिसम्बर

थर्ड टेस्ट : 20 से 22 फरवरी

फाइनल एग्जाम: 8 से 25 अप्रैल

रिजल्ट : 30 अप्रैल


खेलकूद प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम

तहसील स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता : 15 से 16 सितम्बर

जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता : 22 से 23 सितंबर

राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता : 30 से 31 दिसम्बर​​​​​​​

शैक्षिक सम्मेलन अक्टूबर और जनवरी में


जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन : 13-14 अक्टूबर

राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन : 19 -20 जनवरी

ऐसे रहेगा स्कूलों का समय


एकल पारी स्कूल

एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूल लेंगे।

एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल लगेंगे।


दो पारी स्कूल

एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक स्कूल लगेंगे। प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी।

एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक स्कूल लगेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें