Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 जून 2023

सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव 24 से, बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर

 

सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव 24 से, बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर

बीकानेर. आगामी शिक्षा सत्र में एक भी बच्चा छूट ना जाए। साथ ही जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से स्कूल छोड़ चुके हैं, उन्हें वापस सरकारी स्कूलों से जोड़ा जाए। इन्हीं बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए 24 जून से प्रवेशोत्सव शुरू होगा। शिक्षा विभाग की मंशा है कि विद्यार्थियों की जो संख्या कोविड के दौरान सरकारी स्कूलों में थी। उससे अधिक हो। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों का प्रवेश 15 जुलाई तक होगा। जबकि कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को वर्ष पर्यन्त प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए जा रहे रीट परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अगस्त तक नियुक्ति दी जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के लिए निदेशालय के कार्मिकों को 16 जून को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आगामी 20 जून से दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी और अगस्त में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।


वीसी में इन बिन्दुओं पर चर्चा

शिक्षा निदेशक कानाराम ने सोमवार को विभाग के सभी तरह के अधिकारियों के साथ वीसी की। इसमें शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों के अदालत में चल रहे लंबित मामलों का निस्तारण के साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के आदेश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें